विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र खैरा प्रखंड के लछुआड़ जन्म स्थान के इलाके में कभी नक्सलियों की गूंजती थी बंदूकें। उस समय मुख्यालय डीएसपी मदन कुमार आनंद ने नक्सलियों की मांद में पहुंचकर हड़कंप मचा दिया था। आपको बता दें कि उस समय क्षेत्र की जनता अपने घरों से बाहर निकलना मुनासिफ नहीं समझते थे लेकिन नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को लेकर मुख्यालय डीएसपी के द्वारा एक टीम गठित कर उक्त इलाके में धावा बोला गयावहीं नक्सल इलाके में हड़कंप मच गया था।ईमानदार और दिलेर डीएसपी मदन कुमार आनंद ने नक्सलियों के खात्मा का बिगुल फूंका था।आज बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कड़ी मेहनत के बाद नक्सलियों का खात्मा संभव हो पाया है वहीं पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनंद ने कहा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है, जमुई की जनता की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जमुई पुलिस के अथक प्रयास से कई हाईकोर नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था, जमुई के सुदूर इलाके में रह रहे आम जनता के बीच उनके सुविधाओं को लेकर जिला जिलाधिकारी जमुई एवं पुलिस अधीक्षक जमुई के नेतृत्व में सुदूर क्षेत्र में भी विकास का कार्य प्रारंभ किया गया है जिससे लोग पुलिस और कानून पर भरोसा रखें।