अवैध बालू खनन के विरुद्ध पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही छापामारी में गिद्धौर थाना अध्यक्ष रीता कुमारी ने की कार्यवाही अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को किया जप्त।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर अवैध बालू खनन माफिया के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बालू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है वहीं गिद्धौर थाना क्षेत्र के नियर अस्पताल के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया गया, इस दौरान पुलिस को देखते ही वाहन चालक भागने में सफल रहा।इस संबंध में सदर डीएसपी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के नियर हॉस्पिटल रोड के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर निकलने वाला है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए उस स्थल पर पहुंची और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने में सफलता हासिल की ,वहीं पुलिस को देखते ही वाहन चालक फरार हो गया।पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारी को रोकना जमुई पुलिस की प्राथमिकता है बालू माफिया के विरुद्ध पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।