अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में राजस्व मामलों की हुई समीक्षात्मक बैठक,दिया गया आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)जिला पदाधिकारी जमुई अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार समाहरणालय परिसर स्थित अपर समाहर्ता जमुई की अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, उपसमाहर्ता भूमि सुधार तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जमुई जिले अंतर्गत सभी अंचलाधिकारी के साथ राजस्व मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में दाखिल-खारिज, लगान वसूली, परिमार्जन और भू-मापी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता जमुई ने दाखिल-खारिज और भू-मापी प्रक्रिया में तेजी लाने और लंबित मामलों के शीघ्र समाधान पर जोर दिया। साथ ही, लगान वसूली के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। यह समीक्षात्मक बैठक जिले में राजस्व कार्यों को प्रभावी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी बैठकों के माध्यम से प्रगति का नियमित आकलन करने की बात कही।