जमुई पुलिस पर जानलेवा हमला, सात गिरफ्तार, डीएसपी सतीश सुमन ने दी जानकारी।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाला अपराधी गिरफ्तार ,जमुई डीएसपी के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही।अपराधियों के विरुद्ध धर पकड़ में तेजी लाने को लेकर सिकंदरा पुलिस के द्वारा सिकंदरा थाना क्षेत्र के एक अभियुक्त के घर पर छापामारी करने गई थी जिसमें पुलिस टीम को देखते ही अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया वहीं कुछ पुलिसकर्मी को हल्की चोटें भी आई थी मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार करने गई पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया था
वहीं पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें प्राथमिकी नामजद अभियुक्त संजीत यादव , चंदन मांझी, बालो मांझी, टूना मांझी ,अनिल मांझी, कार्तिक मांझी, बालेश्वर मांझी ,दिलीप मांझी को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि कानून को अपने हाथ में लेने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।