दिव्यांग जनों के बनाए जाएंगे विशिष्ट पहचान पत्र- जिला पदाधिकारी ने दी जानकारी।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर सदर अस्पताल जमुई में दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ के लिए दिनांक 20 जनवरी 2025, 21 जनवरी 2025 एवं 23 जनवरी 2025 को विशेष दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दिव्यांग जनों का मौके पर ही मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों के द्वारा दिव्यागता का मूल्यांकन करते हुए ऑनलाइन माध्यम से यूoडीoआईoडीo प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे ।इसको लेकर जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग जमुई के माध्यम से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया गया है। पात्र दिव्यांग जनों को यूoडीoआईoडीo कार्ड मिलने पर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तक उनकी पहुंच आसान हो जाएगी ,जिससे वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे।यूoडीoआईoडीo कार्ड दिव्यांग जनों के लिए पूरे भारत में विशिष्ट दस्तावेज के रूप में स्थापित मानक पहचान पत्र है, जिसका उपयोग दिव्यांग जनों द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ, रेलवे रियायत एवं अन्य जगहों पर सुलभता पूर्वक किया जा सकेगा।