माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल रिक्त संख्या 1404 वर्ष 2023 टाइटल सुकन्या शांता वर्सेस यूनियन ऑफ इंडिया में पारित आदेश के आलोक में गठित बोर्ड का विजिटर्स के द्वारा मंडल कारा जमुई का निरीक्षण किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित जिले के गण मान्य पदाधिकारी सम्मिलित है। जिसमें पुलिस अधीक्षक जमुई चीफ मेडिकल ऑफिसर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी जिला औद्योगिक पदाधिकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निरीक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री राकेश रंजन शामिल थे।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा स्थापित बंदियों को निशुल्क विधिक सेवा प्रदान करने हेतु मॉडल कारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई द्वारा संचालित विधिक सेवा केंद्र एवं उनके कार्यकलापों का निरीक्षण करना भी मुख्य उद्देश्य था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मंडल का राष्ट्रीय समस्त वार्डों का निरीक्षण किया एवं दरबार लगाकर बंदियों से उनका हाल चाल भी जाना। जेल परिसर की साफ सफाई रसोई घर अस्पताल महिला वार्ड तरुण वार्ड इत्यादि जगहों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही विधिक सेवा केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उन बंदियों से भी बात की जिनके मामले में प्रतिरक्षा का कार्य प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता अथवा एलएडीसीएस कर रहे हैं। जेल की व्यवस्था से वे संतुष्ट दिखे उन्होंने कर अधीक्षक को कुछ बिंदुओं पर अपना सुझाव भी दिया। निरीक्षण का प्रतिवेदन माननीय जिला जज द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजा जाएगा। इस दौरान जमुई एसपी ने जेल अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कैदियों की स्वास्थ्य व्यवस्था की ख्याल रखें एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पाठशाला में युवा अभियुक्त की पढ़ाई लिखाई को लेकर विशेष ध्यान दें और उन्हें मुख्य धारा पर जोड़ने का प्रयास करें।