ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति की सूचना पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता व सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रवि शंकर पासवान ने सदर अस्पताल जमुई पहुंचकर स्वस्थ व्यवस्था का जायजा लिया वहीं लचर व्यवस्था देखकर नाराज दिखे।इस दौरान उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल का हाल बेहाल है चिकित्सक समय पर नहीं रहते हैं और ना ही स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जमुई सांसद अरुण भारती को सूचना दिया जाएगा और स्वस्थ व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़ी कदम उठाई जाएगी।
आपको बता दें जमुई सांसद अरुण भारती का आगमन कुछ ही दिनों में जमुई में होने वाला है कयास लगाया जा रहा है कि सांसद अरुण भारती के द्वारा भी सदर अस्पताल का निरीक्षण किया जा सकता है व व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का विकल्प भी निकाला जाएगा। इस दौरान खैरा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह ,राजेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।