ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वाहन से अवैध शराब को पुलिस ने किया जप्त। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की जन्म स्थान होते हुए कुण्डघाट की ओर से जाने वाला रास्ते से अवैध शराब लेकर एक पिकअप वाहन निकालने वाला है सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया , गठित टीम के द्वारा कुंड घाट की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप वाहन को जांच को लेकर रोका गाड़ी की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया
वहीं दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करने में जमुई पुलिस ने सफलता हासिल की। इस संबंध में जमुई एसपी ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही थी इसी कड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया गया।
वहीं अन्य अपराधियों के भी गिरफ्तारियां को लेकर छापामारी जारी है। इस छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सतीश सुमन ,थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक, दीपक कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।