ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)सरस्वती पूजा एवं शबे ए बरात को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी जमुई एवं पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 04.02.2025 को फ्लैग_मार्च निकाला गया।
इस दौरान एसडीएम, अभय कुमार तिवारी,एसडीपीओ सतीश सुमन , थानाध्यक्ष अरुण कुमार, समेत कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी पर्वों को संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा विसर्जन एवं शबे बरात पर्व को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना है
शांतिपूर्ण तरीके से इन सभी पर्वों को संपन्न करना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी गई है आसामाजिक तत्वों के हर मंसूबे को नाकामयाब करने के लिए जमुई पुलिस तत्पर है ,
शांतिपूर्ण तरीके से इस पर्व को संपन्न करना एवं जिले वासियों की सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि सभी चौक चौराहे पर सीसीटीवी लगाई गई है व सोशल मीडिया के माध्यम से भी आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है, अपवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं।