ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) प्रगति यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जमुई पहुंचे इस दौरान करोड़ों की लागत से योजनाओं की शिलान्यास किया व लगभग दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया।आपको बता दें की सीएम नीतीश कुमार लगातार बिहार के सभी जिले का दौरा कर रहे हैं प्रगति यात्रा के दौरान जमुई आने का जो आज का कार्यक्रम था इसी क्रम में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं महिला थाना का आज उद्घाटन किया गया ।
इस दौरान मध निषेध थाना व अन्य योजनाओं का आज उद्घाटन किया गया, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के द्वारा दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया गया उन्होंने जीविका दीदी ,शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के स्ट्रोल का निरीक्षण किया एवं पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में जीविका दीदी को आगे बढ़ाना है बिहार को विकास की ओर अग्रेषित करने को लेकर हम लोग प्रगति यात्रा पर निकले हैं ।
उन्होंने कहा कि बिहार विकास की ओर अग्रसर है और लगातार बिहार के हित के लिए सोचते हैं उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं का जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करें ताकि अल्प समय में ही सभी योजनाओं का लाभ जमुई जिले वासी उठा सकें। इस दौरान पुलिस मुख्यालय पटना के वरीय अधिकारी एवं जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ,पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।