लोजपा के वरिष्ठ नेता सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कल दिनांक 7 फरवरी को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी प्रगति यात्रा के दौरान महावीर की पावन धरती पर जमुई पहुंचेंगे इस दौरान उनके साथ जमुई के सांसद अरुण भारती की मौजूद रहेंगे हम उनका इस महावीर की पावन धरती पर स्वागत पर अभिनंदन करते है ।
सुभाष पासवान ने बताया कि कल प्रगति यात्रा के दौरान जमुई में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन ओर शिलान्यास भी करेंगे । वहीं सिकंदरा के बहुप्रक्षिति मांग अपर किऊल परियोजना का भी घोषणा का संभावना है । जमुई जिला के आम नागरिकों का मांग डैम में गंगा जी का पानी लाने , गढ़ी डैम से गाद हटाने गिद्धेश्वर वियर को पुनर्स्थापित करने का मांग है
वहीं मेन कैनाल गढ़ी गिद्धेश्वर से सिकंदरा लछुआड़ तक पक्कीकरण का भी लंबे दिनों से मांग चल रहा था जिसे कल माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी जमुई के लोगों को बहुत सारी योजनाओं को सौगात दिया।