ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा आज बटिया थाना का निरीक्षण किया गया इस दौरान थाना कार्यों की समीक्षा एवं अभिलेखो का अवलोकन किया गया वहीं गंभीर कांडों में गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि बटिया थाना का निरीक्षण किया गया, रख रखाव व विधि व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि लंबित कांडों में फरार चल रहे हैं अभीयुक्त की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित करने व अवैध खनन परिवहन पर पूर्णता लगाम लगाने को लेकर निर्देश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है और आसामाजिक तत्वों के हर मंसूबे को नाकामयाब करना हमारी प्राथमिकता है।इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार, बटिया थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।