ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)सांसद अरुण भारती ने झाझा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन ठहराव को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था ट्रेन ठहराव की मांग की थी जिसे गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों ने पत्र के आधार पर ठहराव को लेकर जांच प्रारंभ कर दी।अश्विनी वैष्णव ने सांसद अरुण भारती को पत्र भेज कर धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका आवेदन को हमारे कार्यालय में प्राप्त हो गया है और जल्द ही झाझा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन की ठहराव कराई जाएगी।
आपको बता दे सांसद अरुण भारती ने जमुई की जनता के उज्जवल भविष्य को लेकर व झाझा में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए मांग की थी जिसे जल्द पूरा कराई जाने की आश्वासन प्राप्त हो चुकी है। उधर लोक जनशक्ति रामविलास के कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारी काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि जमुई सांसद अरुण भारती का मेहनत ने लाया रंग और जल्द ही झाझा स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों की होगी ठहराव।