बरहट -जमुई में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बरहट प्रखंड अंतर्गत कियुल नदी के तट पर स्थित पतनेश्वर धाम मंदिर को 16 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की है।जिससे की जिलेवासियों में खुशी छा गई।मंदिर का कायाकल्प होने के बाद देवघर के सुप्रसिद्ध बाबा मंदिर की तरह सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करेगा। पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने पर यहां रोजगार की संभावना भी बढेगी।
मंदिर के व्यवस्थापक राजीव पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से इसका रोडमेप तैयार किया जाएगा। इस रोडमेप को तैयार होने में लगभग तीन माह का समय लगेगा। रोडमेप तैयार होने के बाद पर्यटन विभाग की ओर से कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के जमुई आगमन के पूर्व पर्यटन विभाग के डायरेक्टर ने मंदिर का दौरा कर इसे चिंहित किया। विकास कार्य में सर्वप्रथम किऊल नदी पुल से लेकर सूर्य मंदिर तक सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य होगा तथा नदी से मंदिर जाने वाली सीढ़ी का चौड़ीकरण किया जाएगा। नदी तट पर बाथरूम व चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ पूरे मंदिर परिसर एवं सीढ़ी घाट में लाईटिंग की अच्छी व्यवस्था रहेगी जो रात में सैलानियों को आत्म मुग्ध करेगी। मुख्य मार्ग पर बड़ा सा गेट होगा तथा मंदिर तथा नदी तक जाने के लिए पीसीसी सड़क बनेगी। सड़क किनारे भी लाईटिंग की व्यवस्था रहेगी। परिसर में एक विवाह भवन भी बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए पानी व शौचालय की व्यवस्था के साथ पार्किंग की व्यवस्था होगी।