जमुई लोकसभा में लगातार तीसरी बार लोजपा का दबदबा बना रहा है आगामी विधानसभा में जमुई लोकसभा अंतर्गत एनडीए गठबंधन अंतर्गत लोकसभा का सीट ज्यादा से ज्यादा रहने का अनुमान है जमुई लोकसभा अंतर्गत तीन जिला आता है मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर विधानसभा, शेखपुरा जिला अंतर्गत शेखपुरा जिला तथा जमुई जिले के चार विधानसभा है जिसमें तारापुर विधानसभा से चिराग पासवान के करीबी चंदन सिंह चुनाव लड़ते हैं कहीं ना कहीं अन्य सिटिंग सीट लोजपा के खाते में भी जाने की संभावना है अब देखना है कि जमुई विधानसभा में एनडीए का दबदबा रहेगा या फिर महागठबंधन बनाएगी अपनी जगह।आपको बता दें जमुई विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक श्रेयसी सिंह हैं वहीं पूर्व विधायक अजय प्रताप को आरजेडी से टिकट मिलने की कयास लगाई जा रही है अब देखना है की जमुई विधानसभा की सीट किसके खाते में जाती है जमुई विधायक श्रेयसी सिंह जमुई की चौमुखी विकास के लिए तत्पर है वहीं पूर्व विधायक अजय प्रताप भी युवाओं व अन्य मतदान के सुख-दुख में सदैव खड़े हैं ।आपको बता दें कि जमुई की जनता तय करेगी की किसे अपनी प्रतिनिधि बनाना है और जिले को चौमुखी विकास की ओर ले जाना है। वहीं पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक विजय प्रकाश राजद के पुराने नेता हैं अब देखना है कि आरजेडी का टिकट पूर्व विधायक अजय प्रताप को मिलता है या फिर विजय प्रकाश को इन दोनों के बाद भी अन्य उम्मीदवार लाइन में लगे हुए हैं लेकिन अंतिम मुहर पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव की लगनी है। वहीं लगातार तीसरी बार लोजपा आर की जीत जमुई लोकसभा क्षेत्र से हुई है केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के द्वारा केंद्रीय विद्यालय जमुई रेलवे स्टेशन के समीप ओवरब्रिज ,मेडिकल कॉलेज व अन्य पुलिया का कार्य किया गया था वहीं वर्तमान सांसद अरुण भारती के द्वारा भी जिले के चौमुखी विकास किया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण योजना कटौना हाल्ट की थी जिसे सांसद अरुण भारती के द्वारा ट्रेन ठहराव की स्वीकृति प्रदान करवाई गई है एवं पुस्तकालय, छतदार चबूतरा, नली गली व अन्य का योजनाओं का भी स्वीकृति किया गया।आपको बता दें सांसद अरुण भारती के द्वारा वंदे भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर भी रेल मंत्री से दूरभाष के माध्यम से बातचीत कर एक पत्र भेजा गया था जिसे रेल मंत्री के द्वारा उनके पत्र को स्वीकृत कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इन सब चीजों को देखते हुए जमुई की जनता का रुख एनडीए की और बढ़ सकता है और जमुई लोकसभा क्षेत्र के सभी सीटों पर एनडीए की परचम लहराने की कयास लगाई जा रही है।