ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) बिहार सरकार , नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खैरमा वार्ड नंबर 01 में स्थित किऊल नदी के तट पर प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। यह प्लांट लगभग 73 करोड़ की लागत से बनने वाला है।मंत्री नितिन नवीन ने भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जमुई शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके जरिए सार्वजनिक सीवरों से बहने वाले गंदे जल को साफ कर उसे नहाने और पीने योग्य बनाया जाएगा। इस संयंत्र से पानी को कीटाणुरहित किया जाता है। प्रदूषकों के स्तर को कम करता है। इससे विनाशकारी परिणामों से बचा जा सकता है। नितिन नवीन ने नामित एजेंसी को 21 महीने के निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से इस प्लांट के निर्माण कार्य को पूरा किए जाने की हिदायत दी।
उन्होंने क्षेत्रीय विधायक श्रेयसी सिंह के कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह प्लांट इनके ही भागीरथी प्रयास से जमुई की पावन धरा पर अवतरित हो रहा है। मंत्री ने स्थानीय लोगों से प्लांट के निर्माण कार्य में यथोचित सहयोग दिए जाने का आग्रह किया। उन्होंने विधायक श्रेयसी सिंह के नगर विकास से जुड़े कई मांगों को स्वीकार किया और इस दिशा में कारगर पहल किए जाने की बात कही।विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बिहार के कुछ जिलों के लिए स्वीकृत किया गया है उसमें जमुई भी शामिल है। इस प्लांट के धरा पर अवतरित होने के बाद शहर वासियों को जल जमाव से राहत मिलेगी। उन्होंने प्लांट की स्वीकृति और भूमि पूजन किए जाने के लिए मंत्री जी के प्रति आभार जताया।