ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के प्रांगण में प्राधिकार के सचिव श्री राकेश रंजन के द्वारा जमुई जिले के समस्त थानाध्यक्ष के साथ एक आवश्यक बैठक की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 8 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके तैयारी के संबंध में तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न लोगों के लिए विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु स्कीम की सफल क्रियावरण के संबंध में किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में निर्गत की जारी पक्षकारों को स-समय नोटिस उपलब्ध कराने के संबंध में समस्त पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। समस्त थाना अध्यक्ष एक नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति करेंगे जो डीएनए जो डीएलएसए से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन में सहयोग करेंगे। समस्त थाने को कार्यक्रम के प्रचार प्रसार होतु निर्देश दिया गया है। थाने के गस्ती वाहन पर पर भी लोक अदालत का बैनर लगाकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। महिलाओं एवं बच्चों के गिरफ्तारी मामलों में माननीय न्यायालय के आदेश को अक्षरा पालन करने का भी निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में समग्र सेवा की समाजसेवी तबस्सुम अली ने भी पोक्सो से संबंधित मामलों में समस्त थाना प्रभारी का संवेदीकरण करते हुए ऐसे मामलों में पीड़ित को हर संभव सहायता करने का आग्रह किया जिससे उनका यथोचित न्याय प्राप्त हो सके। उन्होंने पीड़ित के परिवार को भी सहयोग करने तथा ऐसे मामले में संवेदनशीलता दिखाने का आग्रह किया।