ब्यूरो बिकास पांडेय
लखीसराय (बिहार) पुलिस अधीक्षक लखीसराय को गुप्त सूचना मिली कि चानन थाना क्षेत्र के बन्नू बगीचा के घने जंगलों में चलाए जा रहे सर्च अभियान के क्रम में पुलिस को एक व्यक्ति पर संदेह हुआ,जब पुलिस ने पूछताछ करने लगे तो उन्होंने अपना पता गलत बताया, गहराई से पूछताछ करने पर पता चला कि वह कुख्यात नक्सली छोटेलाल कोड़ा है, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लखीसराय ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली छोटेलाल कोड के विरुद्ध कजरा थाना ,
पीरी बाजार थाना में तीन मुकदमा दर्ज है जिसमें इस पर आरोप है कि पुलिस बल पर जानलेवा हमला व फायरिंग किया था। वहीं आत्मसमर्पण किए बालेश्वर कोड़ा व अन्य कुख्यात नक्सली के सक्रिय सहयोगी था और नक्सलियों के लिए कई वर्षों से काम कर रहा था इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है वहीं नक्सलियों की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध लखीसराय पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा ,अपराधियों के हर मंसूबे को नाकामयाब करना हमारी प्राथमिकता है, इस छापामारी टीम में अभियान SP लखीसराय, चीता एसटीएफ लखीसराय, SSB लखीसराय व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।