विकाश पांडेय
लखीसराय (बिहार) जिले के लखीसराय थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की अपहरण हो जाने की सूचना लखीसराय पुलिस को मिली थी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 06 घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया गया वहीं घटना में संलिप्त कुल आठ अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।इस दौरान घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन पांच मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया।
इस संबंध में लखीसराय SP ने बताया कि अपराधियों के हर मंसूबे को नाकामयाब करना हमारी प्राथमिकता है इसी कड़ी में पुलिस की तत्परता ने आज बड़ी घटना होने से रोका है और 06 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा की बारी-बारी से सभी गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है जल्द ही अन्य अन्य लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।