ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार)आज दिनांक 06- 03- 25 को शाम 5:00 बजे अपर गृह सचिव, गृह विभाग की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित वादों को निष्पादन हेतु बैठक की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला अभियोजन पदाधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करें एवं कोषांग बनाकर वाद के निष्पादन में सहयोग करें।जिला अभियोजन पदाधिकारी, जमुई के व अन्य अभियोजन पदाधिकारी के साथ अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सभी अभियोजन पदाधिकारी के साथ अभिलंब बैठक किया गया। इस बैठक में दिनांक 8/3/ 2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए लोक अदालत कोषांग का गठन करते हुए माननीय न्यायालय द्वारा के लिए लोक अदालत के लिए चिन्हित वादों
का निष्पादन हेतु अभियोजन पदाधिकारी को तत्परता के साथ वाद के निष्पादन में DLSA को सहयोग करने का आदेश दिया गया तथा सभी संबंधित थाना के अभियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि थाना अध्यक्ष से संपर्क कर तामिला हेतु लंबित नोटिस को अभिलंब तमिला कराये साथ ही लोक अदालत कोषांग जिला अभियोजन कार्यालय, जमुई को राष्ट्रीय लोक अदालत में होने वाले वादों के निष्पादन के लिये प्रचार प्रसार में यथा फ्लैक्स का निर्माण कराकर पूर्ण तरह से जमुई जिले में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार करे।