विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) आर्थिक अपराध इकाई पटना के निर्देश पर जमुई जिला अंतर्गत चलाए जा रहे एस ड्राइव साइबर प्रहार में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध छापामारी जारी है।उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई पटना के निर्देश पर एस ड्राइव साइबर प्रहार को लेकर कार्य किया जा रहा था
प्रतिबिंब पोर्टल के सहयोग से एक संदेश मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन निकाला गया तकनीकी अनुसंधान के द्वारा एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई ।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नीतीश कुमार पिता निर्मल दास ग्राम चोफला बामदाह थाना चंद्रमंडी के रूप में की गई ,पुलिस के द्वारा आगे कार्रवाई की जा रही है।