विकास कुमार पांडेय
पटना (बिहार) पुलिस महानिदेशक बिहार श्री विनय कुमार के द्वारा बिहार के कई जिलों से आए हुए पीड़ितों की फरियाद सुनी गई।इस दौरान उन्होंने संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश देते हुए पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदनों पर निष्पक्ष जांच कर विधि संभवत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बिहार वासियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है किसी भी सूरत में इनके सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करने को लेकर जिले के सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है व लाल वारंटी के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।
आपको बता दें की सूबे बिहार के सभी पीड़ितों के लिए बिहार पुलिस तत्पर है जिले स्तर पर यदि कार्यवाही नहीं होती है तो बिहार के डीजीपी भी एक्शन मूड में है और आए हुए पीड़ितों की फरियाद को सुन रहे हैं एवं कार्रवाई का निर्देश भी दिया जा रहा है ।पुलिस मुख्यालय में अपना आवेदन देने वाले आवेदक भी प्रेस मीडिया के लोगों से बातचीत कर बताया कि हमें बिहार पुलिस पर भरोसा है बिहार के डीजीपी हमारे आवेदक को पढ़ा एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।