विकाश पांडेय
जमुई (बिहार)जिलाधिकारी जमुई एवम पुलिस अधीक्षक जमुई के नेतृत्व में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन,जमुई के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम, जिले के नाम रौशन।इस संबंध में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एवम माध्यमिक परीक्षा में राज्य स्तरीय एवम जिला स्तरीय पर अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। और सभी छात्र छात्रा की उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उन्होंने कहा कि जमुई जिले में बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने शिक्षा के जगत में अपनी जगह बनाई है।इस दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनंद ने कहा कि बिहार की युवाओं का जोड़ नहीं, जिले के बेटे एवं बेटियों आने जिस तरीके से जिले ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया है।उन्होंने कहा कि जिले और बिहार में अपने परचम को लहराना आम बात नहीं है काफी मेहनत और लगन से ही विद्यार्थी अपने मुकाम पर पहुंचे हैं मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले हमेशा सम्मान के पात्र होते हैं और सभी छात्र-छात्राओं से मेरा विनम्र अपील है कि अपने लक्ष्य की ओर जाएं एवं अपने जिले समेत बिहार को विकसित राज्य बनाने का सपना साकार करें।