विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) चंद्र मंडी थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के माधोपुर के समीप अज्ञात अपराधियों के द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर एक चार पहिया वाहन की लूट कर ली गई है मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की गई। कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम शुभम नायक बताया एवं घटना की बात को स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशान देही पर छापामारी के दौरान पिंकू पांडे एवं एक अन्य अभियुक्त को भी पुलिस ने पकड़ा जिसके पास से एक लोडेड कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद किया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के द्वारा एक गैंग बनाकर लूटपाट की घटना का अंजाम दिया जाता था जिसे जमुई पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके मंसूवे को नाकाम कर दिया वहीं लूटा हुआ चार पहिया वाहन को भी बरामद किया गय। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के पास से देसी कट्टा व कारतूस को भी बरामद किया गया, उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू पांडे के विरुद्ध जमुई समेत अन्य जिले में दर्जनों मुकदमा दर्ज है पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार, चंद्र मंडी थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।