विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई ने जिले की विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जमुई जिले के कुल 11 थाना अध्यक्ष का फेरबदल किया है।आपको बता दें कि खैरा थाना में पद स्थापित अमरेंद्र कुमार को जमुई के नए थाना अध्यक्ष बनाया गया वहीं गढ़ी थाना के नए थाना अध्यक्ष बने अनिरुद्ध कुमार, इस दौरान विशाल कुमार को चिहरा थाना की कमान सोपा गया इस मौके पर सिकंदरा थाना में पदस्थापित मिंटू कुमार को खैरा का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया।
इसी कड़ी में सोनो थाना में पदस्थापित दीनानाथ सिंह को गिद्धौर थाना की कमान सौंपी गई वहीं ओम प्रकाश दुबे को मोहनपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया। नए बेच के पुलिस पदाधिकारी विशाल कुमार एवं कुंज बिहारी कुमार को भी थाना अध्यक्ष के रूप में जगह मिली।सभी थाना अध्यक्ष को 24 घंटे के अंदर कमान संभालने का निर्देश दिया गया है ।पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि जिले की विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी में तेजी लाए जाने को लेकर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी का फेरबदल किया गया है ताकि अपराधियों पर शिकंजा कसी जा सके।