विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) मारपीट मामले के तीन कांडों एवं हत्या मामले के एक कांडों में विगत 05 वर्षों से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जमुई एसपी के निर्देश पर की गई बड़ी कार्रवाई।इस संबंध में जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि विगत 05 वर्षों से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मगरार ग्राम निवासी भोला यादव उर्फ मुकेश यादव के विरुद्ध मारपीट के तीन कांडों एवं हत्या मामले का एक कांड दर्ज था पुलिस को कई दिनों से इस अभियुक्त की तलाश थी लगातार अपराधियों के विरुद्ध छापामारी व कार्रवाई से पुलिस ने उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ,पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।