विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा और पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और जवानों ने जमुई शहर में रामनवमी पर्व को लेकर फ्लैग मार्च किया। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलकर कचहरी रोड , महाराजगंज बाजार, थाना चौक , पुरानी बाजार काली मंदिर , नीमा मोड़ , भछीयार , खैरा मोड़ , बोधवन तालाब , महिसौड़ी चौक , बाईपास रोड होते हुए फ्लैग मार्च पुनः स्टेडियम पहुंचा और यहीं पर इसका समापन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने शांति माहौल में चैती नवरात्रा और रामनवमी पर्व को मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैदिक रीति-रिवाज के अनुकूल पर्व मनाएं और भाईचारा बनाए रखें।
उन्होंने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को अफवाह और सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा गया है। उन्होंने इस फ्लैग मार्च के जरिए प्रशासनिक चौकसी और सक्रियता का लोगों को आभास कराया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने कहा कि बदमाशों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी सूरत पर कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख पूजा स्थलों , बाजारों , भीड़-भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की जाएगी।उन्होंने नामित स्थानों पर सीसीटीवी के साथ अत्याधुनिक तकनीक से मॉनिटरिंग किए जाने का ऐलान किया। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी रखी जा रही है। जिले में विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए यथोचित संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा। सभी थाना को सघन गश्ती करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेगा। एसपी ने त्यौहार को नियम संगत ढंग से मनाए जाने का संदेश दिया। उन्होंने बेहतर प्रशासन के लिए यथोचित सहयोग की अपील की। इस मौके पर एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद , साइबर डीएसपी राजन कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव मिश्रा , अंचलाधिकारी ललिता कुमारी समेत कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया।