आलोक राज बने बिहार के नए डीजीपी, कमान संभालते ही लिया बड़ा एक्शन, बालू माफिया व शराब माफिया के विरुद्ध होगी बड़ी कार्यवाही।
ब्यूरो बिकास पांडेय
पटना (बिहार) आलोक राज ने बिहार पुलिस महानिदेशक के तौर पर पदभार ग्रहण किया, बिहार पुलिस ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आपको बता दें की 1989 बेच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं आलोक राज जिन्हें बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया। आगमी विधानसभा चुनाव की गतिविधियों को देखते हुए इन्हें बिहार का डीजीपी बनाया गया, बिहार की कमान संभालते ही डीजीपी आलोक राज ने बिहार के सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया कि अवैध बालू खनन व शराब माफिया के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाएं, इनामी अपराधी के विरुद्ध गिरफ्तारी में छापामारी तेज करें और कहीं भी किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोके।
साफ तौर पर उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस बिहार की जनता की सेवा के लिए तत्पर है यदि किसी भी व्यक्ति को आसामाजिक तत्वों व अपराधियों की गतिविधि की जानकारी हो तो वह पुलिस को सूचना दे सकते हैं उनका नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। आलोक राज के नए डीजीपी बनने के बाद अवैध कार्य करने वाले बालू माफिया व शराब माफिया में हड़कंप मच गया है।