मिथिलेश मिश्र बने लखीसराय के नए डीएम वहीं आरिफ अहसन संभालेंगे शेखपुरा जिले की कमान, इस दौरान जमुई की डीएम बनी अभिलाषा शर्मा, सरकार ने अधिसूचना किया जारी।
ब्यूरो बिकास पांडेय
पटना (बिहार) बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए दर्जनों जिलाधिकारी का फेरबदल किया गया इस दौरान जमुई की नई जिलाधिकारी रूप में कमान संभाले अभिलाषा शर्मा , वहीं लखीसराय के नए डीएम होंगे मिथिलेश मिश्रा,इस दौरान तेज तर्रार आई ए एस ऑफिसर आरिफ अहसन को शेखपुरा जिले की कमान सोपा गया।आपको बता दें कि सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए सूबे बिहार के कई जिले के जिलाधिकारी का फेरबदल किया है
वहीं नए कानून की पाठ का अवलोकन करते हुए जिले में विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।आपको बता दें कि आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में विकास की कार्य में तेजी लाने व अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर दर्जनों जिला पदाधिकारी का फेर बदल किया गया है
ताकि आम जनता को उचित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए उक्त आईएएस अधिकारी को अपने जिले की कमान संभालने का निर्देश दिया है।