विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) अपराधियों के विरुद्ध नकेल कसने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी इसी कड़ी में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से एक गिरोह के तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर उन्होंने अपने स्वीकृति बयान में बताया कि जमुई जिले के लक्ष्मीपुर , सोनो ,बरहट, चकाई एवं अन्य थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का अंजाम दिया
वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त चोरी के कांड में संयुक्त तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की।इस संबंध में जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की पैनी नजर है इसी का नतीजा है कि जिले के दर्जनों थाना क्षेत्र में चोरी की घटना के अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है और उन्होंने अपने स्वीकृति बयान में भी अपने इस कार्यों को स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया जिसमें उक्त चोरी के कांडों में वांछित तीन आरोपियों का फोटो व वीडियो का भी मिलान किया गया है उन्होंने कहा कि जमुई पुलिस जिले की जनता की सेवा के लिए तत्पर है किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान चोरी की गई आभूषण को भी पुलिस ने किया बरामद।इस छापामारी टीम में लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार, विवेक कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।