नालंदा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप।
ब्यूरो बिकास पांडेय
नालंदा (बिहार) अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर नालंदा पुलिस फुल एक्शन में दिख रही है आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक नालंदा अशोक मिश्रा के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और वारंटीयों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जा रही है इसी कड़ी में एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार झा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध छापामारी में तेजी लाई गई है वहीं नालंदा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,इस दौरान आसामाजिक तत्वों व अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें नालंदा एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर लोकसभा चुनाव व नालंदा की आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों पर पैनी नजर रखी हुई है। इस दौरान एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध नकेल कसना व गिरफ्तारी में तेजी लाना पुलिस की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि नालंदा की आम जनता की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और किसी भी अपराधिक मंसूबे को नाकामयाब करना मेरा प्रथम कर्तव्य है। पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से नालंदा की जनता ने पुलिस पर अपना भरोसा जताया।