विकाश पांडेय
नालंदा(बिहार) पटना से जमुई की ओर जा रहे जमुई विधायक श्रेयसी सिंह का गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं बाल बाल बची जमुई विधायिका। घटना की सूचना मिलते ही जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप ने गहरा शोक व्यक्त किया l।उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आए दिन सड़क दुर्घटना बढ़ गई है इसमें जिला प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए क्योंकि जमुई विधायक के वाहन पर जिस तरीके से जोरदार टक्कर लगा है बड़ी अनहोनी हो सकती थी वहीं दो अंगरक्षक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमुई विधायिका के इस दुख की समय में हम सभी साथ हैं, आपको बता दें कि बढ़ते सड़क दुर्घटना को लेकर भी सवालिया निशान खड़ा किया है जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप। उन्होंने सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन विधायक हो या पुलिस या आम जनता दुर्घटना का शिकार होते जा रहे हैं बिहार सरकार को उस पर बड़ा एक्शन लेने की आवश्यकता है।