शांतिपूर्ण तरीके से होगा लोकसभा का चुनाव संपन्न, नालंदा पुलिस ने कसी कमर।
ब्यूरो बिकास पांडेय
नालंदा (बिहार) 01 जून को होने वाले चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए नालंदा पुलिस एक्टिव है ,नालंदा एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश पर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में लगातार फ्लैग मार्च की जा रही है वहीं अपराधियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।आपको बता दें कि नालंदा जिले में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नालंदा एसपी ने कमर कस ली है और शांतिपूर्ण तरीके से इस महापर्व को संपन्न करने के लिए बिहार पुलिस तत्पर है।
इस दौरान एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस की पैनी नजर इस चुनाव को लेकर है, परिंदे भी पर ना मार सके इसके लिए पुलिस चौकन्ना है।उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निर्भय होकर मतदाता अपना मत का प्रयोग करें पुलिस उनके सुरक्षा के लिए तत्पर रहेगी पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही फ्लैग मार्च से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।