ब्यूरो बिकास पांडेय
दरभंगा (बिहार) इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार से आ रही है जहां आपको बता दें कि दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर दी गई। मामले की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे में ले लिया वहीं मामले की छानबीन कर रही है।
इस दौरान ग्रामीण एसपी कामया मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली की पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के पिता की हत्या कर दी गई है मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर सबको अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि एफ एस एल की टीम को भी बुलाया गया है तकनीकी कोषांग के द्वारा इस मामले की सफल उद्वेदन की जा सके इन सब चीजों को लेकर पुलिस वारीकि से जांच कर रही है।