ब्यूरो बिकास पांडेय
दरभंगा (बिहार) प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा जिले में लगभग 1500 करोड़ रू की लागत की 180 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। भ्रमण के दौरान सिंघवाड़ा प्रखंड के मराठी में वृहद आश्रय स्थल का लोकार्पण किया।साथ ही सिमरी स्थित चंद्रसार जलाशय का निरीक्षण किया
एवं मध्य विद्यालय सिमरी के परिसर में नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लोकार्पण तथा दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक के नवनिर्मित कार्यालय का भी लोकार्पण किया। दरभंगा बस अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने एवं इसे दरभंगा हवाई अड्डे के सिविल इन्क्लेव से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव के मद्देनजर स्थल का निरीक्षण किया।
इसके अतिरिक्त दरभंगा शहर की यातायात-जाम की समस्या के निदान हेतु पथों और फ्लाई ओवर के निर्माण संबंधी मॉडल के संबंध में जानकारी ली। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दरभंगा जिले को कई योजना का सौगात देने की घोषणा किया गया, प्रगति यात्रा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, संजय झा डीजीपी बिहार, पुलिस अधीक्षक जग्गू नाथ रेड्डी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।