DM व SP ने किया मण्डल कारा बेतिया का औचक निरीक्षण, जेल अधीक्षक को दिया कई आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो बिकास पांडेय
पश्चिम चंपारण (बिहार) 19 /09 /2024 को जिला पदाधिकारी , पश्चिम चम्पारण एवं पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण , बेतिया द्वारा मंडल कारा , बेतिया का औचक निरीक्षण किया गया।जिला पदाधिकारी ,पश्चिम चम्पारण एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम चम्पारण , बेतिया द्वारा मंडल कारा निरीक्षण उपरांत पुलिस /मंडल कारा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस निरीक्षण में मंडल कारा बेतिया अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -1 तथा अन्य पुलिस /कारा पदाधिकारी मौजूद रहे।आपको बता दें कि पूरे बिहार में सभी जिले के एसपी और डीएम के द्वारा मण्डल कारा का निरीक्षण किया गया ,
इसी कड़ी में बेतिया डीएम व एसपी ने मंडल कारा का निरीक्षण किया वहीं कैदियों की सुरक्षा के लिए डॉक्टर की व्यवस्था वह अन्य सुविधाओं का जायजा लिया, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।