ब्यूरो बिकास पांडेय
बेतिया (बिहार) मटियरिया थाना अंतर्गत बेलसनडी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सहायक मैनेजर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर मोटरसाइकिल बैग मोबाइल एवं अन्य सामान लूट लिया था, सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई थी इसी दौरान पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटिया गंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया
गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर संयुक्त अपराध कर्मी मोहम्मद साहेब मियां पिता सैकुल मियां थाना मटियरिया जिला पश्चिम चंपारण को एक पिस्टल दो देसी कट्टा व 12 जिंदा कारतूस एवं एक लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। इसी कड़ी में पुलिस के द्वारा दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा दविश बनाई जा रही थी पुलिस दविश से घबराकर मोहम्मद अजीम एवं मोहम्मद सेरफुलाह ने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। इस छापामारी टीम में मटियरिया थाना अध्यक्ष अंकित कुमार दास, रामदेव सिंह, संजीत कुमार, जीवेश कुमार, इंद्रदेव कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान एक पिस्तौल दो देसी कट्टा 12 जिंदा कारतूस को पुलिस ने बरामद किया।