दिल्ली में एनडीए की सरकार बनने के बाद भाजपा नेताओं में जश्न का माहौल है। नेताओं ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ वोटिंग कहा है। केंद्र के विकास की योजनाओं को दिल्ली की जनता ने अपना बहुमत दिया है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सड़क-बिजली के मामले में दिल्ली को उसी दुर्दशा में पहुंचा दिया था जहां जंगल राज का शासन था। जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक दशक तक जनादेश और जन-अपेक्षा के साथ खिलवाड़ किया। इसका जवाब दिल्ली की जनता ने दिया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी द्वारा की जा रही लूट व झूठ की राजनीति पर करारा जवाब दिया है। दिल्ली में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री के प्रति जनता के विश्वास की जीत है। झूठ की राजनीति को खारिज किया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि झूठ और लूट की राजनीति को दिल्ली की जनता ने किया खारिज। एनडीए की सुशासन एवं विकास नीति पर दिल्ली वासियों ने किया भरोसा। जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किया भरोसा और उनके विकास कार्यों को देखकर केजरीवाल को दिया करारा जवाब।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश के युवाओं के लिए व शिक्षा रोजगार खेल एवं अन्य कार्य में अग्रसर हैं।इन सब चीजों को लेकर बिहार में भी एनडीए की सरकार बनना तय हैं। झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत ने कहा बिहार में बजेगा एनडीए का डंका 243 सीटों पर जीत करेंगे हासिल।