विकाश पांडेय
मुंगेर (बिहार) पुलिस अधीक्षक मुंगेर को सूचना मिली कि खड़ग़पुर थाना अंतर्गत दो व्यक्ति को ग्रामीणों के द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मुंगेर के निर्देश पर एक टीम गठित कर कार्रवाई प्रारंभ की गई ,कार्रवाई के दौरान लगभग आधा दर्जन थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष को इस कार्य के लिए लगाया गया काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया वहीं थाना ले जाने के
क्रम में भीड़ में उग्र प्रवृत्ति के द्वारा हल्ला कर हंगामा करते हुए पुलिस पर पत्थर बाजी प्रारंभ कर दी, इस दौरान पुलिस के तीन जवान चोटिल हो गए ।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर कुल 24 व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की वहीं 28 नामजद अभियुक्त बनाया गया। पुलिस अधीक्षक मुंगेर ने कहा कि पुलिस पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं करेगी मुंगेर पुलिस किसी भी सूरत में अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना हमारी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हम लोग अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को लेकर ब्रीफिंग कर रहे हैं किसी भी सूरत में अपराधियों को अब बख्शा नहीं जाएगा, इस छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़ग़पुर, अंचल पुलिस निरीक्षक खड़ग़पुर ,थाना अध्यक्ष खड़कपुर थाना अध्यक्ष टेटिया बंबर,थानाध्यक्ष शामपुर, अपर थानाध्यक्ष हवेली खड़गपुर एवं कई पुलिस पदाधिकारी एक मौजूद थे।