विकाश पांडेय
जमुई (बिहार)जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के द्वारा सोनो प्रखंड अंतर्गत अवस्थित कई गांव टोलों में आवास सर्वे किया गया। इस दौरान कई घरों जीर्णशीर्ण अवस्था में थी। उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास आवंटित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनो को दिया।साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की जाँच की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त को जांचोपरांत नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके साथ साथ जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बलथर के जुगरी गांव में गरीब एवं निसहाय महिलाओं के बीच समाज कल्याण विभाग बिहार पटना द्वारा संचालित वस्त्र वितरण योजना अंतर्गत साड़ी वितरण किया गया l सरकार की इस योजना से लाभुक लाभ पाकर काफी खुश नजर आए तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया इस मौके पर एसडीओ जमुई एडीएसएस जमुई, अंचलाधिकारी सोनो, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनो समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।