विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।रामनवमी की तैयारियों के सिलसिले में आज दिनांक 01.04.2025 को बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी डीएम और एसपी के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की ।जिसमें रामनवमी त्यौहार को लेकर अधिकारियों को पूरी एहतियात बरतने, अलर्ट रहने और शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा एवम पुलिस अधीक्षक जमुई मदन कुमार आनंद ,
अपर समाहर्ता जमुई श्री सुभाष चंद्र मंडल एवं अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय तिवारी भी मौजूद रहे।इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस में शांति बनी रहे, सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाए जाने एवं संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।इस संबंध में जिलाधिकारी जमुई ने कहा कि भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई ने कहा कि आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है, सोशल मीडिया के माध्यम से भी अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर बनाए हुई है।रामनवमी त्यौहार को लेकर पूरी तैयारी में है पुलिस।