विकाश पांडेय
जमुई (बिहार)जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में जमुई जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत घुटवे पंचायत अंतर्गत मोती सिंह डीह गांव स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की पीड़ा को कम करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने इस दौरान हितकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और लोगों से इसका लाभ लेने का आग्रह किया। डीएम ने आमजनों की समस्या के निवारण हेतु सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया तथा उपस्थित ग्रामीणों से बारी- बारी से फीडबैक प्राप्त किया।
सभी जनों ने जिलाधिकारी के संबोधन को ध्यान पूर्वक सुना और जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी विभागों के पदाधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित सभी ग्रामीणो से अपील करते हुए कहा कि वे अपने कार्य से संबंधित लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों पर जाकर अपनी समस्या का निदान कराएं।इस दौरान डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , एसडीएम अभय कुमार तिवारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।