शराब कारोबारीयों के विरुद्ध जमुई पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया जब्त, एक गिरफ्तार।
विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के निर्देश पर मलयपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई,मलयपुर थाना क्षेत्र के शशि आई टी आई (ITI)के पास से एक शराब तस्कर सूरज झा पेसर जय झा साकिन केंदुआडीह, थाना- चंद्रमंडी, जिला-जमुई को गिरफ्तार किया गया
एवं उसके पास से एक मोटरसाइकिल के पीछे बोरा से लगभग 14.625 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया है। इस छापामारी टीम में विकाश कुमार थानाध्यक्ष मलयपुर, महेश प्रसाद सिंह अपर थानाध्यक्ष मलयपुर, सअनि प्रेमरंजन राय एवं मलयपुर थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।