रामनवमी पर्व को लेकर DM व SP ने किया शांति समिति की बैठक अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर।
विकाश पांडेय
जमुई (बिहार) रामनवमी पर्व चेती छठ एवं ईद को लेकर जिलाधिकारी जमुई एवं पुलिस अधीक्षक जमुई के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना अध्यक्ष व पदाधिकारी को शक्त निर्देश दिया गया कि आसामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहें।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने बताया कि रामनवमी पर्व एवं अन्य पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जमुई पुलिस तत्पर है, अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी आसामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।