बिहार पुलिस का फर्जी सिपाही बनकर अवैध वसूली व धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार,नालंदा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।
ब्यूरो बिकास पांडेय
नालंदा (बिहार) पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर लगातार की जा रही कार्रवाई में नालंदा पुलिस को मिली बड़ी सफलता बिहार पुलिस का फर्जी सिपाही बनकर अवैध वसूली एवं धमकी देने वाला फर्जी सिपाही पप्पू कुमार पिता कुंवर यादव सा0 माऔर थाना बरबीघा जिला शेखपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया।बिहार थाना कांड संख्या 472 /24 मामले के वादिनी को
बिहार पुलिस का वर्दी पहनकर फर्जी पुलिसकर्मी के द्वारा धमकी दिया गया तथा केस उठाने की बात कही गई मामले की सूचना मिलते ही अनुसंधानकर्ता के द्वारा वादनी के घर पर पहुंचा जहां पर लगा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में पाया गया कि वादनि के घर पर जांच के नाम पर गई फर्जी सिपाही बिहार पुलिस का नहीं है जांच पड़ताल एवं सत्यापन के दौरान पाया गया कि फर्जी सिपाही का नाम पप्पू कुमार पिता कुंवर यादव सा0 मऊर थाना बरबीघा जिला शेखपुरा है फर्जी सिपाही से पूछताछ के दौरान पाया गया कि फर्जी सिपाही पप्पू कुमार बिहार थाना अंतर्गत मोहल्ला गड़पर
सिद्धेश्वर प्रसाद के मकान में एक किराए पर रहता है फर्जी सिपाही के निशानदेही पर बिहार थाना अंतर्गत मोहल्ला गढ़पर स्थित उसके किराया के घर में पुलिस का वर्दी जूता टोपी बिहार पुलिस का बैच आदि भी बरामद किया गया।फर्जी सिपाही का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है।पुलिस के द्वारा हर बिंदु से पर जांच की जा रही है।
इस छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अजहरूद्दीन, पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार, si गुलाम मुस्तफा, गणेश कुमार राय ,सिपाही सोनू कुमार, गौरव कुमार ,सुरेंद्र कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।इस छापामारी के दौरान पुलिस के द्वारा एक खाकी वर्दी पेट एवं शर्ट बेल्ट फर्जी सिपाही के नाम का नेम प्लेट पुलिस का काला बूट ,टोपी समेत अन्य सामग्री को भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया, पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।