लूटपाट मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्त को नालंदा पुलिस ने किया गिरफ्तार ,लूटा हुआ₹100000 बरामद।
ब्यूरो बिकास पांडेय
नालंदा (बिहार) पुलिस अधीक्षक नालंदा अशोक मिश्रा के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में तेलमर थाना अध्यक्ष को मिली बड़ी सफलता लूटपाट मामले में फरार चल रहे तीन कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार।इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीपुर गांव के भूषण यादव अपने दो रिश्तेदारों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर कल्याण बीघा थाना क्षेत्र के बराह गांव जा रहे थे
तभी रास्ते में अज्ञात अपराधियों के द्वारा तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह मोड़ के समीप एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया वहीं भूषण यादव से₹100000 की लूट कर फरार हो गए, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा कांड दर्ज किया गया एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर एक टीम गठित कर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी तेज की गई।इसी दौरान तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तीनों व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया वहीं उसके पास से लूटा हुआ ₹100000 भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की।आपको बता दें कि दो अपराधी आजाद कुमार तथा विकु कुमार पटना जिला के दानापुर, पंडारक ,शाहजहांपुर, फतुवा
,बख्तियारपुर ,,बाढ़, खुसरूपुर, व झारखंड के कोडरमा जिले में डकैती लूट व अन्य मामले में आरोपित हैं इन लोगों के द्वारा झारखंड के कोडरमा जिला में एक व्यापारी से यात्रा करते समय एक करोड़ 32 लख रुपए तथा 5 किलोग्राम सोना लूट लिया गया था दोनों अपराध कर्मी पटना जिला के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लूट कांड में वांछित हैं पुलिस के द्वारा दोनों व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई। इस छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न शाह, पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार डी0 आई0 यू0 प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार ,ओम नारायण कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।